
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 25 अप्रैल । राजस्थान पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार देशनोक पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्यवाही को अंजाम दे रही ।शुक्रवार को देशनोक थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किलो से ज्यादा की अफीम सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुमन शेखावत की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 1 किलो 350 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। यह कार्रवाई हाईवे स्थित करणी गौशाला के पास की गई है।गिरफ्तार तस्कर अर्जुन राम पुत्र नरुराम जाति दमामी ढोली निवासी दमामियो की ढाणीयां केतु हामा पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर व दिलीप पुत्र नरपत राम दमामी ढोली निवासी सेंखाला पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर के है।दोनों गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार को सौंपी गई है।
इनकी रही विशेष भूमिका
इस कार्यवाही में देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत,एएसआई हनुमंत सिंह,कांस्टेबल श्रवण राम,राजेन्द्र,ताजाराम ,ड्राइवर प्रहलाद की भूमिका रही।एएसआई हनुमंत सिंह व कांस्टेबल श्रवण राम विशेष भूमिका रही।