सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा सेवा आश्रम में अंबेडकर जयंती आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज 14 अप्रैल बीकानेर । सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान इकाई सेवा आश्रम में आज भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। सेवा आश्रम के दिव्यांग बच्चों द्वारा डॉक्टर बी आर का चित्र बनाया नेत्रहीन बच्चों ने ब्रेल लिपि में डॉ. बी आर की जीवन पर प्रकाश डाला प्रधानाध्यापिका भावना गौड ने बताया डॉ. बीआर अंबेडकर एक प्रसिद्ध राजनीतिक नेता, दार्शनिक, लेखक, अर्थशास्त्री, न्यायविद्, बहु-भाषाविद्, धर्म दर्शन के विद्वान और एक समाज सुधारक थे, जिन्होंने भारत में छूआछूत और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया।डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का वास्तुकार भी माना जाता है इस अवसर पर, विशेष शिक्षक, मनोज कुमावत फारिश खान पृथ्वीराज, रजत सहारण, सुंदरलाल जाकिर हुसैन लक्ष्मी, गुंजन देवेंद्र सौरभ पाल शशि बाला, आदि मौजूद थे.