Breaking newsकानूनक्राइमटॉप न्यूज़देशराजस्थान

500 हिंदुओं का पलायन, नदी पार कर मालदा में ली शरण; जानें अब मुर्शिदाबाद में कैसे हैं हालात?

अबतक इंडिया न्यूज 14 अप्रैल । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के बाद बीएसएफ की तैनाती की जा चुकी है। हालात अब भी तनावपूर्ण हैं। सूत्रों के मुताबिक 500 हिंदुओं ने भागीरथी नदी पार कर मालदा में शरण ले ली है। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि कट्टरपंथियों का डर लोगों में है, जिसकी वजह से वे पलायन करने को मजबूर हैं। बता दें कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा भड़की थी। सुवेंदु के मुताबिक कुछ लोगों ने झारखंड में भी शरण ली है। वहीं, फरक्का से तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक मनिरुल इस्लाम ने भी जिला छोड़ दिया है। उनके घर पर ताला लगे होने की जानकारी मिली है।

वहीं, शमशेरगंज इलाके में उपद्रवियों के बीएसएफ पर फायरिंग करने की बात सामने आई है। हिंसा में महिलाओं से छेड़छाड़ और 2 बच्चों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक हिंसा के मामले में अभी तक 150 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। शुक्रवार को भड़की भीड़ ने 3 लोगों की जान ले ली थी। धुलियान इलाके में एक शख्स को गोली लगने की बात भी सामने आई है। हिंसा में दर्जनों लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। कई लोग लापता हैं, जिनका सुराग नहीं लग सका है।

पुलिस और बीएसएफ ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

धुलियान इलाके के कई लोग मालदा के बैष्णबनगर स्थित एक स्कूल में शरण ले चुके हैं। इन लोगों में महिलाओं और बच्चों की तादाद ज्यादा है। लोगों में अब भी हिंसा का खौफ देखा जा रहा है। पुलिस और बीएसएफ की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर लगातार कॉल्स आ रही हैं। शुक्रवार को 32 साल की पिंकी दास के पति चंदन (40) और ससुर हरगोबिंद (74) की भीड़ ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों लोग हिंदू देवताओं की मूर्ति बनाने का काम करते थे।

700 जवानों की होगी तैनाती

पिंकी 3 बच्चों की मां है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ ने घर में घुसकर दोनों लोगों को बाहर निकाला था। इसके बाद उनको मौत के घाट उतार दिया गया। भीड़ में शामिल लोगों ने पत्थर और बम भी बरसाए। मुर्शिदाबाद की कई गलियां अब वीरान नजर आ रही हैं। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा प्रभावी क्षेत्र में सीआरपीएफ और आरएएफ की अतिरिक्त कंपनियां भेजने की प्लानिंग की है। सोमवार से कुल 700 जवान तैनात किए जाएंगे। बीएसएफ ने हिंसा प्रभावित इलाकों में कई वीडियो भी रिकॉर्ड किए हैं। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाई गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!