Breaking newsकानूनक्राइमयुवाराजस्थानराज्य

राजस्‍थान में जहरीली गैस लीक से अब तक 3 की मौत, 2 लोग ICU में भर्ती

अबतक इंडिया न्यूज 1 अप्रैल । अजमेर जिले के ब्यावर शहर में सोमवार देर रात नाइट्रेट गैस लीक होने से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. अजमेर के सदर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि गैस रिसाव प्रकरण में 5 लोगों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (JLN) में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था, जहां फैक्ट्री मालिक सुनील सिंघल की देर रात 2:00 बजे मौत हो गई थी. आज सुबह अस्‍पताल में दो और लोगों की मौत हो गई. इनमें साउंड सिस्टम का काम करने वाले नरेंद्र सोलंकी और तीसरे व्‍यक्‍त‍ि दयाराम की भी मौत हो गई. दो और लोग JLN के ICU में भर्ती हैं.

टैंकर खाली करते समय गैस लीक  

ब्‍यावर के बलाड रोड पर सुनील ट्रेड‍िंग कंपनी में टैंकर से गैस खाली करते समय नाइट्रेट गैस र‍िसाव होने लगा. इसकी वजह से फैक्‍ट्री और आसपास के इलाके में मौजूद 30 से अध‍िक लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. गैस प्रभावित लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही केमिकल फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र को खाली करवा दिया गया. फैक्‍ट्री को सीज कर द‍िया गया है.

7 टन गैस हो गई लीक  

ज‍िला कलेक्‍टर डॉ. महेंद्र खडगावत और एसपी श्‍याम स‍िंह रात में अस्‍पताल पहुंचे. पुल‍िस ने बताया क‍ि टैंकर में 27 टन नाइट्रेट गैस थी, ज‍िसमें 18 टन पहले ही खाली हो चुकी थी. बाकी 9 टन गैस बची हुई थी, तभी क‍िसी ने टैंकर का ढक्‍कन खोल द‍िया. इसके बाद 7 टन गैस न‍िकल गई. घटना में केमिकल फैक्ट्री के मालिक सुनील कुमार सिंघल की मौत हो गई. उन्हें रात में ही अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

आसपास के लोगों को भी सांस लेने में परेशानी 

आसपास के लोगों को भी सांस लेने में परेशानी होने लगी. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्म‍ियों ने टैंकर पर पानी डालकर ढक्‍कन बंद क‍िया. इसके बाद स्‍थ‍ित‍ि न‍ियंत्र‍ित हुई. घटना से क्षेत्र में दशहत फैल गई. प्रशासन ने आगे किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए सतर्कता बरतने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं.  प्रशासन की टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!