जोधपुर मंडल के इन 11 रेलवे स्टेशनों पर 22 लिफ्ट लगाने का कार्य स्वीकृत,10 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत तैयार होगी

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर, 18 मार्च। रेलवे ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के 11 स्टेशनों पर 22 लिफ्ट (प्रत्येक एक स्टेशन पर दो लिफ्ट) लगाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 व 2 पर लिफ्ट लगाने का कार्य स्वीकृत हुआ है तथा इन 11 स्टेशनों पर लिफ्ट लगाने के कार्य में 10 करोड़ 87 लाख 59 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री सुविधाओं में वृद्धि करते हुए जोधपुर मंडल के 11 स्टेशनों जिनमें सालावास, हनवंत, लूणी, दूधिया, अजीत, समदड़ी, मोकलसर, बिशनगढ़, रानीवाड़ा, मोदरान और धनेरा रेलवे स्टेशनों पर दो-दो लिफ्ट लगाने की स्वीकृति जारी की है, जिनका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। इससे यात्रियों के लिए विशेष रूप से बुजुर्गों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने या भारी सामान के साथ सीढ़ियां चढ़ने में काफी सहूलियत मिलेगी।
जोधपुर मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों पर 22 लिफ्ट लगाने का कार्य स्वीकृत
10 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार होगी 22 लिफ्ट्स
-सालावास, हनवंत, लूणी, दूदिया, अजीत, समदड़ी, मोकलसर, बिशनगढ़, रानीवाड़ा, मोदरान और धनेरा स्टेशनों पर लगेगी
-बुजुर्ग, दिव्यांग, लकवा ग्रस्त रेल यात्रियों को मिलेगी राहत
जोधपुर मंडल के इन स्टेशनों पर यात्रा का अनुभव अधिक आरामदायक और सुगम हो जाएगा। इसके साथ ही मंडल के छोटे स्टेशन क्षेत्रों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जो भारतीय रेलवे के सेवा स्तर में एक सकारात्मक बदलाव होगा। उन्होंने बताया कि इन स्टेशनों पर लिफ्ट लगने से दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब वहां लिफ्ट लग जाने से यात्रियों, रोगियों और उनके परिजनों भी राहत मिल सकेंगी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा हेतु वर्तमान में मंडल के पांच रेलवे स्टेशनों पर 10 लिफ्ट का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है जिनमें बाड़मेर व मेड़ता रोड स्टेशनों पर रेल यात्रियों को लिफ्ट के माध्यम से यह सुविधा प्रदान की जा रही है तथा रेन, डेगाना और डीडवाना में कार्य प्रगति पर है तथा जल्द ही रेल यात्रियों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी।
रेल प्रशासन हमेशा अपने यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए सजग रहता है। इन रेलवे स्टेशनों पर नई लिफ्ट लगने से दिव्यांग और बुजुर्ग रेल यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आवागमन में सुविधा मिलेगी। पंकज कुमार सिंह ,डीआरएम,जोधपुर