Breaking newsमौसमयुवाराजस्थानराज्य

राजस्थान में मौसम का तांडव! तूफानी बारिश के साथ गिरेंगे ओले

अबतक इंडिया न्यूज  18 मार्च । राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 19 और 20 मार्च के लिए राज्य में खराब मौसम की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, इन दो दिनों में राजस्थान के कई जिलों में गरज-चमक, तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई गई है. इसके चलते 19 और 20 मार्च के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 19 मार्च को बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में तेज हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक हो सकती है. वहीं 20 मार्च को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, नागौर, चुरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में तेज हवाएं (30 से 50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश भी हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन दो दिनों के दौरान कहीं-कहीं पर तेज झोंकों की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. खेतों में खड़ी फसलों और खुले इलाकों में काम कर रहे किसानों को भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

राजस्थान के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 से 22 मार्च के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, जबकि 21 और 22 मार्च को बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश में भी 19 से 22 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. इस बदलते मौसम का असर आम जनजीवन, यातायात और फसलों पर भी पड़ सकता है, इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!