Breaking newsकला -संस्कृतिटॉप न्यूज़धर्मयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
विप्र फाउंडेशन ने नवरात्रि मेले में शुरू किया अस्थायी जल मंदिर

अबतक इंडिया न्यूज 30 मार्च देशनोक । चैत्र नवरात्रा मेले मे आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए विप्र फाउंडेशन देशनोक इकाई द्वारा अस्थायी जल मंदिर शुरू किया गया है। विप्र फाउंडेशन देशनोक इकाई संगठन महामंत्री जगदीश पाणेचा ने बताया की चैत्र नवरात्रा के प्रथम दिवस पर दर्शनार्थियों व राहगीरों के लिए शीतल जल सेवा हेतू शिव मंदिर के पास अस्थायी जल मंदिर शुरू किया गया है।जल सेवा मेले अवधी मे जारी रहेगी।
पाणेचा ने बताया की रविवार प्रतिपदा को सुबह साढ़े दस बजे विफा देशनोक के संरक्षक रामनारायण ओझा, चतुर्भुज उपाध्याय, इकाई अध्यक्ष कैलाशचंद उपाध्याय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जल मंदिर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुखदेव उपाध्याय, आशु जोशी,सचिव गोपालकृष्ण जोशी, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश उपाध्याय, महावीर शर्मा, श्याम पंचारिया, हिंगलाज दान सहित गणमान्य मौजूद रहें।