
अबतक इंडिया न्यूज पलाना 9 मार्च । सांवला दादा(खाटू श्याम जी) का वार्षिक मेला 10 व 11 मार्च को भोलासर की रोही में भरेगा ।मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही है। मंदिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है।10 मार्च शाम को महाप्रसाद व महाआरती के साथ मेला शुरू होगा और रात्रि जागरण भी होगा।11मार्च अल सुबह मीठे चावल व नारियलों का भोग लगाया जाएगा। प्रतिवर्ष की भांति श्रद्धालु पैदल व ऊंटगाड़ों से पहुंचेंगे।सांवला दादा के नवविवाहित गठजोड़े की व नवजात का झड़ूला जात लगाई जाएगी।मेले में बीकानेर के अलावा राजस्थान के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु पहुंचेंगे।