
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 8 मार्च । मां करणी आदर्श विद्या मंदिर(बालिका) माध्यमिक देशनोक में लोकमाता अहिल्या बाईं होलकर की त्रि-जन्मशताब्दी मनाई गई।त्रि- जन्मशताब्दी कार्यक्रम में महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती हेम लता व बतौर मुख्य वक्ता श्री मति सज्जन देवी सांड ने कार्यक्रम में शिरकत की । मुख्य वक्ता श्री मती सांड ने लोकमाता अहिल्या बाईं के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा अहिल्याबाई होलकर पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया । शाला प्रधानाचार्या श्री मती संतोष देवी बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा मोनिका खत्री द्वारा तैयार की गई।सुश्री गीता सुथार ने कार्यक्रम काव्य गीत प्रस्तुत किया।
सुमेर सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।