Breaking newsटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य
सीएम हाउस की बत्ती गुल , मोमबत्ती की रोशनी में कर्मचारियों ने किया काम, देखें तस्वीर

अबतक इंडिया न्यूज 23 मार्च । कल यानी 22 मार्च को पूरे देश में अर्थ ऑवर के तहर कुछ देर के लिए हर जगह लाइट को बंद किया गया. इस दौरान सरकारी और गैर-जरूरी इमारतों की लाइटें 60 मिनट के लिए बंद रहीं. वहीं राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के आवास की तस्वीर देख हर कोई हैरान रह गया. अर्थ ऑवर के दौरान अधिकारी मोमबत्ती की रोशनी में काम करते दिखाई दिए.
हर साल मार्च के आखिरी शनिवार को दुनियाभर के लोग एक साथ मिलकर अर्थ ऑवर मनाते हैं. सभी लोग एक घंटे के लिए अपनी गैर-ज़रूरी लाइटें बंद कर देते हैं. इसी को ‘अर्थ ऑवर’ कहा जाता है. राजस्थान में भी कल रात यानी 22 मार्च को सीएम हाउस से लेकर सभी गैर-जरूरी इमारतें में अंधेरा छाया रहा है. 60 मिनट तक हर जगह की लाइट बंद रही.

राजस्थान में सीएम हाउस सहित कई जगहें इमारतें अंधेरे से ढकी रहीं. इस दौरान सीएम हाउस में मोमबत्ती की रोशनी में काम करते हुए कर्मचारियों की तस्वीरें सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. पूरी तरह से लाइट बंद होने के बाद कर्मचारी कैंडिल लाइट में काम करते दिखे.