Breaking newsटॉप न्यूज़बजटयुवाराजनीतिराजस्थानराज्य

सदन में आज अनुदान मांगों पर होगी चर्चा, वित्त मंत्री दिया कुमारी कर विभाग की दो अधिसूचनाओं को मेज पर रखेगी

अबतक इंडिया न्यूज 4 मार्च । राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Budget Session 2025) में आज की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) से संबंधित विभागों के अलावा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari), चिकित्सा, खाद्य नागरिक आपूर्ति, पशुपालन एवं डेयरी और वन विभाग से जुड़े सवाल-जवाब होंगे.

बजट 2025-26 पर चर्चा

सदन में आज भी अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी. प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा की अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद इन्हें पारित किया जाएगा. इसके अलावा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होगी. विधायक केसाराम चौधरी पुराने ट्रैक्टर पर टैक्स कम करने और प्रतिमाह पेनल्टी माफ करने के संबंध में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का ध्यान आकर्षित करेंगे. विधायक हरि मोहन शर्मा मैसर्स अराफात पेट्रोकेमिकल्स प्रा. लि. द्वारा औद्योगिक लीज भूमि के दुरुपयोग से उत्पन्न स्थिति पर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

सदन में पेश होंगे ये प्रतिवेदन

विधानसभा में आज विभिन्न पत्र और प्रतिवेदन रखे जाएंगे. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी वित्त विभाग से जुड़ी दो अधिसूचनाएं सदन के पटल पर रखेंगी. प्राक्कलन समिति “ख” के तीन प्रतिवेदन सभापति श्रीचंद कृपलानी पेश करेंगे. ये प्रतिवेदन आयुर्वेद विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग और गृह विभाग से संबंधित होंगे. याचिका समिति के चार प्रतिवेदन सभापति हमीर सिंह भायल सदन में रखेंगे. ये प्रतिवेदन राजस्व, स्वायत्त शासन, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभागों से संबंधित होंगे.

विधायक लगाएंगे ये याचिकाएं

विधायक कालीचरण सराफ जयपुर के करतारपुरा नाले पर रेलवे लाइन के समीप स्थित राधा कृष्ण नगर को जोड़ने वाली पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के संबंध में याचिका लगाएंगे. विधायक बाबू सिंह राठौड़ शेरगढ़ तहसील मुख्यालय पर ईडब्ल्यूएस छात्रावास खोलने के संबंध में याचिका लगाएंगे. विधायक अमित चाचाण नोहर फीडर अमर सिंह ब्रांच और रसलाना वितरिका नहरों के जर्जर और क्षतिग्रस्त खालों के पुनर्निर्माण को लेकर याचिका लगाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!