Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजनीतिराजस्थान
सरकार सफाई कर्मियों की भर्ती नियमों में बदलाव की कर रही तैयारी

अबतक इंडिया न्यूज 1 मार्च । सफाई कर्मियों की भर्ती नियमों में बदलाव की सरकार बड़ी तैयारी कर रही है. अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता खत्म करने की तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि पिछली बार जब भर्ती की निकाली विज्ञप्ति में बाध्यता की थी. तो आवेदन के लिए अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता थी.
तब अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ था. दो-तीन लोग तो फर्जी प्रमाण पत्र के बदले पकड़े गए थे. प्रमाण पत्र के बदले रुपए लेते पकड़े गए थे. इन्हीं कारणों के चलते तब सरकार ने भर्ती प्रक्रिया निरस्त की थी. अब मोटे तौर पर सरकार ने तय किया है कि भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता खत्म की जाए. नियमों में इस बदलाव को लेकर सफाई कर्मी यूनियन भी सहमत है.