मुख्यमंत्री ने बीकानेर को दी अनेक सौगातें,कोटगेट व सांखला फाटक की समस्या का होगा समाधान, बीडीए का बनेगा भवन

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 12 मार्च। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए अनेक घोषणाएं की। इनमें बीकानेर से संबंधित कई घोषणाएं भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने की यह घोषणाएं
1. सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे अंडरपास और कोटगेट फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने के लिए 35 करोड रुपए प्रस्तावित किए गए।
2. म्यूजियम जंक्शन पर फ्लाई ओवर की डीपीआर बनाई जाएगी इसके लिए एक करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है।
3. कोठारी अस्पताल से बाबूलाल फाटक और रेलवे ब्रिज होते हुए एमएस कॉलेज के मुख्य नाले तक नाला निर्माण करवाया जाएगा।
4. नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नति करते हुए उप जिला स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।
5. बीकानेर विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन बनाए जाने की स्वीकृति दी गई।
6. बीकानेर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल सहित प्रदेश में विभिन्न निर्माण कार्यों और आधारभूत संरचना सुधार के लिए 65 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
7. चक 273 आरडी नाथवाना, लूणकरणसर आरयूबी निर्माण के लिए 9.50 करोड़ की स्वीकृति।