Breaking newsखेलदेशयुवाराजस्थानराज्य

टीम इंडिया ने लगाई फाइनल की हैट्रिक, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई

अबतक इंडिया न्यूज 4 मार्च । भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी  के फाइनल (Champions Trophy Final 2025) में जगह बना ली है. दुबई में खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 264 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत लिया है. भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली  का रहा, जिन्होंने दबाव भरे मिडिल ओवरों में डटे रहकर 84 रन की पारी खेली.

दुबई में भारत ने रचा इतिहास

भारतीय टीम ने दुबई में जीत का चौका लगा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी, ये फैसला बहुत हद तक अच्छा भी रहा. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में दुबई मैदान पर 250 रनों का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बनी थी. इसके बावजूद वह 265 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करने में असफल रहा. भारत अब दुबई मैदान में 250 रनों से ज्यादा लक्ष्य को चेज करने वाला दुनिया का केवल चौथा देश बन गया है.

लगातार तीसरा फाइनल खेलेगा भारत

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में जाने की हैट्रिक लगा दी है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. भारतीय टीम 2017 में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इस बार पाकिस्तान के हाथों उसे 180 रनों की विशाल हार झेलनी पड़ी थी. अब यह लगातार तीसरा मौका है जब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल रही होगी. बताते चलें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है.

विराट कोहली चमके

विराट कोहली इस टूर्नामेंट में अब भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन बनाकर आउट हुए अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाने से चूक गए, लेकिन अब तक टूर्नामेंट की 4 पारियों में 72.33 के शानदार औसत से 217 रन बना चुके हैं. इस मामले में उनके बाद दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं, जो अब तक 4 पारियों में 195 रन बना चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!