Breaking newsखेलटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य

सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम का हुआ शुभारंभ, पहले दिन हुए चार मैच

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 04 मार्च । सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम का शुभारंभ सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। एसकेपीएल वेलफेयर सोसायटी बीकानेर सचिव दीनदयाल औझईया ने बताया कि सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम का शुभारंभ भगवान परशुराम एवं सरसजी महाराज के तेल चित्र पर प्रायोजक सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, जयप्रकाश तावनियां, ओमप्रकाश ओझईया, बृजलाल तावनियां, सागरमल सारस्वा, मोहनलाल तावनियां, रतिराम तावनियां, नेमीचंद तावनियां, राजकुमार गुरावा, मुरलीधर तावनियां तथा सोसायटी अध्यक्ष हनुमान सारस्वत नारसीसर द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत और कोषाध्यक्ष हंसराज सारस्वत कपूरीसर ने संयुक्त रूप से बताया कि एसकेपीएल टुर्नामेंट में पहले दिन चार मैच खेले गये। पहला मैच ओझा टाइगर्स और भोमियाजी इलेवन के बीच खेला गया जिसमें ओझा टाइगर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में दो विकेट खोकर 74 रन बनाये जवाब में भोमियाजी इलेवन 7 विकेट खोकर 69 रन ही बना सकी। ओझा टाइगर्स 05 रन से विजयी हुई तथा श्रीकिशन ओझा प्लेयर ऑव द प्लेयर बने ।

इसीप्रकार से दूसरे मैच में सारस्वत फाइटर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में नौ विकेट खोकर 96 रन बनाये जवाब में केआर ग्रुप 10 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 52 रन ही बना सकी। सारस्वत फाइटर्स 44 रन से विजयी घोषित हुई तथा मदन शर्मा प्लेयर ऑव द प्लेयर बने। इसीप्रकार से तीसरे मैच में नारसिंह दादा क्लब ने निर्धारित दस ओवर में छह विकेट पर नब्बे रन बनाये। जवाब में श्री श्यामना दादा फुलेजी द्वारा सातवें ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवायें 92 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की गई तथा पंकज शारद को प्लेयर ऑफ मैच घोषित किया गया। चौथे मैच में एमबी इलेवन अमरपुरा ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में सात विकेट खोकर 89 रन बनाये जवाब में सारस्वत चेलेंजर्स 10 विकेट खोकर 72 रन ही बना सकी। एमबी इलेवन अमरपुरा 17 रन से विजयी घोषित हुई तथा महेन्द्र कायल प्लेयर ऑव द प्लेयर बने।
आयोजन प्रभारी भैरुं औझा, सुशील तावनियां और हुक्मचंद कायल ने संयुक्त रूप से बताया कि बुधवार को पांच मैच खेले जायेंगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!