कर्नाटक विधानसभा में मुस्लिमों को 4% आरक्षण देने पर हंगामा,18 बीजेपी विधायक सस्पेंड, फिर उठाकर सदन से निकाला बाहर

अबतक इंडिया न्यूज 21 मार्च । कर्नाटक की विधानसभा में शुक्रवार को सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने पर जमकर हंगामा हुआ। सदन ने विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए भाजपा के 18 विधायकों को 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। इसे लेकर एक विधेयक भी पारित किया गया। इसके बाद निलंबित विधायकों को उठा-उठाकर सदन से बाहर निकाला गया। इसे लेकर वीडियो भी सामने आया है।
#WATCH | Bengaluru: 18 Karnataka BJP MLAs being carried out of the Assembly after their suspension.
The House passed the Bill for their suspension for six months for disrupting the proceedings of Assembly. The Bill was tabled by Karnataka Law and Parliamentary Affairs Minister… pic.twitter.com/KKss0M9LVZ
— ANI (@ANI) March 21, 2025
सदन की कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर कर्नाटक विधानसभा ने 18 भाजपा विधायकों को छह महीने के लिए निलंबित करने का एक विधेयक पारित किया। कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने इस विधेयक को पेश किया। सस्पेंड किए जाने के बाद सभी भाजपा विधायकों को विधानसभा से बाहर ले जाया गया।
मार्शलों ने बीजेपी विधायकों को उठाकर बाहर निकाला
कर्नाटक विधानसभा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भाजपा के विधायक मुस्लिमों को 4 फीसदी आरक्षण देने का विरोध करते दिखाई दे रहे थे। दूसरे वीडियो में मार्शलों द्वारा बीजेपी विधायकों को उठाकर ले जाते और सदन से बाहर निकालते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने भारत माता की जय के भी नारे लगाए।
बीजेपी के ये विधायक हुए सस्पेंड
विपक्ष के मुख्य सचेतक डोड्डनगौड़ा एच पाटिल
डॉ. अश्वथ नारायण सीएन
एसआर विश्वनाथ
बीए बसवराज
एमआर पाटिल
चन्नबसप्पा (चन्नी)
बीपी हरीश
डॉ. भारत शेट्टी वाई.
मुनीरथ्ना
बसवराज मट्टीमूड
धीरज मुनीराजु
डॉ. चंद्रु लामानी
बी. सुरेश गौड़ा
उमनाथ ए. कोट्यान
शरणु सलागर
डॉ. शैलेन्द्र बेलदले
सी.के. राममूर्ति
यशपाल ए. सुवर्णा