Breaking newsकानूनयुवाराजनीतिराजस्थान
राजस्थान विधियां निरसन विधेयक 2025 पारित, पुराने 45 कानून होंगे खत्म

अबतक इंडिया न्यूज 24 मार्च जयपुर । राजस्थान विधानसभा में बहस के बाद राजस्थान विधियां निरसन विधेयक पारित किया गया. इस बिल में पुराने 45 कानून खत्म करने का प्रावधान है. इनमें 37 कानून तो पंचायती राज से जुड़े हैं. अब प्रदेश में 45 गैर जरूरी और पुराने हो चुके कानून खत्म हो जाएंगे. इनमें बीकानेर स्टेट डिस्ट्रिक्ट बोर्ड अमेंडमेंट एक्ट 1952, बीकानेर म्यूनिसिपल अमेंडमेंट एक्ट 1952 जैसे पुराने कानून खत्म किए जाएंगे