
अबतक इंडिया न्यूज 26 मार्च बीकानेर । राजस्थान दिवस के विशेष उपलक्ष्य पर राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत आज बीकानेर में आयोजित किसान सम्मेलन एवं कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सहभागिता कर उपस्थित जनों को संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी किसानों को सहायता राशि के चेक वितरित किए। साथ ही, अन्नदाताओं के सर्वांगीण उन्नयन हेतु समर्पित विभिन्न नवीन कृषि विकास योजनाओं का भी शुभारंभ किया।
किसान जब अपनी आवाज बुलंद करता है तो दूर तक जाती है. हमारा किसान विकसित होगा तो राष्ट्र विकसित होगा.किसान राष्ट्र की प्रथम धुरी होती है, आप हमारे देश की आत्मा है. आप पसीने की बूंद से सींच कर अन्न देते हैं इसलिए अन्नदाता कहलाते हैं. सूरज की तपती धूप और कड़ाके की ठंड में आप अन्न उपजाते हैं. पशुपालक के लिए हमने व्यवस्था की है, वैन लेकर जाए. हमने SDM को निर्देशित किया है किसानों के मुकदमें गांव में बैठकर निपटाइए. हमारा किसान जाएगा तो उसको आर्थिक नुकसान होगा और समय भी खराब होगा. भजनलाल शर्मा ,मुख्यमंत्री
2027 तक हमारा प्रयास है कि दिन में बिजली मिले:
2027 तक हमारा प्रयास है कि दिन में बिजली मिले. छोटे और सीमांत किसानों को उपज का मूल्य दिलाने के लिए FPO वरदान साबित होंगे. लघु सीमांत किसानों को लाभ की खेती कैसे हो ये हमारे PM मोदी चाहते , FPO यही कर रहे हैं. नया वर्ष आने वाला है इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर राजस्थान दिवस मनाने का फैसला किया है. आप सभी को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं. राजस्थान की परम्परा, संस्कृति, इतिहास और राजस्थान के लोगों का काम करने का तरीका राजस्थान की मेहमाननवाजी देशभर में प्रसिद्ध है.
राजस्थान दिवस पर सप्ताहभर चलेंगे कार्यक्रम
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में 25 से 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में विभिन्न आयोजनों की योजना बनाई गई है. जिला स्तर पर भी प्रशासन की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी और जागरूकता अभियान शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान को विकसित बनाने के लिए हमें संकल्पबद्ध होकर कार्य करना होगा. राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों, पशुपालकों, युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं लाई जा रही हैं.
चिकित्सा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धी कुमारी,खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत,कोलायत विधायक अंशुमान सिंह, पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई, बीकानेर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ,शहर जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ आदि उपस्थित रहे ।