राजस्थान के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई शहरों में चलेगी आंधी, पढ़ें वेदर अपडेट

अबतक इंडिया न्यूज 15 मार्च । राजस्थान में होली के दिन देर शाम कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। राजस्थान में बारिश के पीछे की वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस रही। प्रदेश में जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में अच्छी बारिश हुई। मौसम में बदलाव के कारण अधिकांश शहरों का तापमान 1 से 3 डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग ने जयपुर समेत 12 जिलों में आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि कल यानी 16 मार्च से मौसम एक बार फिर शुष्क होने लगेगा।
इन जिलों में हुई बारिश
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, सीकर बीकानेर, दौसा, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में अच्छी बारिश हुई। इस बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। प्रदेश में बारिश के कारण जीरे की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा जिन जिलों में बारिश नहीं हुई, वहां अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री, श्रीगंगानगर में 27 डिग्री, हनुमानगढ़ में 27.4 डिग्री, बाड़मेर में 37.8 डिग्री, जोधपुर में 36.6 डिग्री, अजमेर में 35.6 डिग्री और दौसा में 37 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने आज बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, अजमेर, दौसा, धौलपुर और भरतपुर जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।