
अबतक इंडिया न्यूज 5 मार्च देशनोक । भारत सरकार के रेल बोर्ड की बजट शाखा की अतिरिक्त सदस्या मंजूषा जैन बुधवार को देशनोक दौरे पर रही. जैन अपने दौरे की शुरुवात मां करणी के दर्शन से की। महावीर दान ने बताया की जैन ने करणी माता मंदिर पहुंचकर मां करणी के दर्शन कर विशेष पूजा -अर्चना की। इस अवसर पर जैन का मंदिर प्रन्यास की ओर से अति विशिष्ट अतिथि कक्ष मे पारंपरिक स्वागत किया गया।
आईआरएएस जैन ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया।