Breaking newsटॉप न्यूज़धर्मयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

गौ माता की सुरक्षा – हमारी सामूहिक जिम्मेदारी – विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर

 

अबतक  इंडिया  न्यूज बीकानेर26 मार्च ।  राष्ट्रीय राजमार्गों और शहर की सड़कों पर घूमने वाली गाय माता को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ, बीकानेर (शहर) द्वारा रेडियम बेल्ट अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल के तहत, गायों के गले में रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है, जिससे रात के समय वाहन चालकों को उनकी उपस्थिति स्पष्ट रूप से दिख सके और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।

इस मुहिम में समाज के जागरूक नागरिकों एवं सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हम सभी से अपील करते हैं कि गाय माता की सुरक्षा हेतु इस अभियान में सहभागी बनें और इस नेक कार्य में सहयोग करें।https://youtu.be/d5TS8X_0icw?si=SsjPdC9kbk1CUSOp

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से – युवा प्रदेश संगठन महामंत्री  दिनेश ओझा, युवा जिलाध्यक्ष  पंकज पीपलवा महामंत्री  युवराज व्यास, आई.टी. उपाध्यक्ष  सौरभ शर्मा, उपाध्यक्ष  दिनेश कुमार व्यास,सचिव गोकुल पारीक,उपाध्यक्ष:  विपुल व्यास,सह-सचिव:  विवेक ओझा इन सभी ने इस पुनीत कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई और इसे सफल बनाने में सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!