पीएम मोदी ने इटली की मेलोनी को पास की फुटबॉल, प्रेमानंद महराज और छावा बने डिफेंडर

अबतक इंडिया न्यूज 10 मार्च बीकानेर । फुटबाल मैच तो अपने कई देखे होंगे. लेकिन होली के मोके पर राजस्थान के बीकानेर में एक अनोखा फूटबोल मैच होता हैं, जिसमे एक तरफ देवता और फ़िल्मी सितारे… तो दूसरी और राक्षस और राजनेता की टीम होती है. जी हाँ होली के मोके पर मोज़े मस्ती से भरे इस मैच में होली के रसियो ने अलग अलग रूप लेकर मैच खेलते हैं.
इस बार मैच में लोगों ने पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,इटली की पीएम मेलोनी,शिवाजी महाराज,छावा,प्रेमानंद महाराज,रणबीर कपूर,रोहित शर्मा का रूप लिया. वहीं इसके साथ साथ समाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर कटाक्ष किया गया.
बुरा ना मनो होली है इस बात के साथ बीकानेर के धरणीधर मैदान में पहुंचे. होली के रसियों ने अनोखा रूप बनाकर फूटबाल मैच खेला. मैदान में इन खिलाडियों का स्वागत बड़े जोरों से किया गया. खिलाड़ी पूरी होली की मौज मस्ती में डूबे हुए नजर आए. कोई नरेंद्र मोदी बना है, तो कोई राहुल गांधी, कोई राक्षस तो कि महादेव तो कोई साईं देव बना है. फिर शुरू हुआ ये मस्ती भरा फुटबॉल मैच.
राजनीती अखाड़े में विरोधी दलो पर बरसने वाले नरेंद्र मोदी फुटबॉल मैदान में भी सब पर भारी पड़ते नजर आये. साथ ही महिलाओं का रूप बनाएं प्रियंका और कैटरीना भी मैदान में थी. वहीं यो यो हनी सिंह, वसुंधरा राजे और महादेव, हनुमान, साईं बाबा दानव भी मैदान में गोल करने कि मस्श्कत करते नजर आये.
लेकिन इस साल के इस फ़ुट्बॉल मैच में सबसे ज़्यादा आकर्षण का केंद्र थे पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इटली की पीएम मेलोनी,शिवाजी महाराज,छावा,प्प्रेमानंद महाराज,रणबीर कपूर,रोहित शर्मा का स्वरूप भी इस मैच में दिखाई दिया.
इस अनोखे फुटबॉल मैच में स्वांग बने कलाकारों समाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर भी संदेश देते हैं. होली के इस फूटबाल मैच में सभी खिलाडी काफी सजधज कर आये और इस मैच का दर्शको ने भी खूब मज़ा लिया. गोल न होने का किसे भी गम नहीं है, यह फूटबाल का मैच होली में की जाने वाली एक मोज मस्ती का खेल है.