Breaking newsभारतीय रेलयुवाराजस्थानराज्य

होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर, 07 मार्च। रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसारः-

1. 05045/05046, लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल (08 ट्रिप)

गाडी संख्या 05045, लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.25 से 27.04.25 तक (08 ट्रिप) लालकुआं से प्रत्येक रविवार को 13.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 18.10 बजे राजकोट पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05046, राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.25 से 28.04.25 तक (08 ट्रिप) राजकोट से प्रत्येक सोमवार को 22.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 04.05 बजे लालकुआं पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जत नगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, विरमगाम, सुरेंद्रनगर व ़ वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड श्रेणी सहित 18 डिब्बे होगें।

2. 06533/06534, मैसूरू-भगत की कोठी (जोधपुर)-मैसूरू स्पेशल (02 ट्रिप)

गाडी संख्या 06533, मैसूरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.03.25 व 17.03.25 को (02 ट्रिप) मैसूरू से सोमवार को 21.20 बजे रवाना होकर बुधवार को 17.00 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06534, भगत की कोठी (जोधपुर)-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.03.25 व 21.03.25 को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से शुक्रवार को 23.00 बजे रवाना होकर रविवार को 16.40 बजे मैसूरू पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बेंगलुरू, यषवंतपुर, तुमकूर, अरसीकेरे, कडूरू, दावणगेरे, हावेरि, हुबली, धारवाड, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज, पुणे, लोणावला, कल्याण, बसई रोड, वापी, उधना, वडोदरा, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, जवाईबंाध, फालना, रानी, मारवाड जं. , पाली मारवाड व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 03 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी सहित 23 डिब्बे होगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!