सीएसआर के तहत एनएलसीआईएल बरसिंहसर द्वारा कुपोषित स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज 7 मार्च पलाना । कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व ( सीएसआर ) 2024-25 के तहत, कुपोषित स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य स्थिति सुधार के लिए, एनएलसीआईएल/बरसिंहसर परियोजना के द्वारा बरसिंहसर परियोजना, बीकानेर, राजस्थान के परिधीय गांवों में दिनांक 3 मार्च 2025 से प्रतिदिन नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं औषधि / पोषक पूरक वितरण अभियान शिविर लगाकर आयोजित किया जा रहा है ।
परियोजना प्रमुख विजय कुमार ने बताया कि 03 मार्च 2025 को, पहला शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोलासर गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन राजस्थान राज्य सरकार के सीएमएचओ और टीम के सहयोग से बरसिंहसर परियोजना द्वारा किया गया, जिसमें कुल 300 स्कूली बच्चे और भोलासर गाँव के 40 ग्रामीण लोग इस चिकित्सा शिविर से लाभान्वित हुए, इसी क्रम में, 04 मार्च 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलाना में भी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 200 स्कूली बच्चे और पलाना गांव के 20 लोग इस चिकित्सा शिविर से लाभान्वित हुए, इसी क्रम में 5 मार्च 2025 को, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वरूपदेसर एवं आंगनवाड़ी स्वरूपदेसर में चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 150 स्कूली छात्र, 10 आंगनवाड़ी छात्र एवं 20 अन्य नागरिक लाभान्वित हुए। शिविर के दौरान लगभग 20 छात्रों की एच.बी. जांच भी की गई, इसी क्रम में 6 मार्च 2024 को, चिकित्सा शिविर का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बरसिंहसर गांव में किया गया। शिविर में 170 (स्कूली छात्र व अन्य) लाभान्वित हुए, इसी क्रम में दिनांक 7 मार्च 2024 को राजीव गांधी आईटीआई बरसिंहसर में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 80 स्कूल विद्यार्थी एवं अन्य लोग लाभान्वित हुए, इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालमदेसर गांव में भी दिनांक 7 मार्च 2025 को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 स्कूल के विद्यार्थी और अन्य लोग लाभान्वित हुए ।