नशा मुक्त भारत और नार्को कॉर्डिनेशन समिति की बैठक आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 11 मार्च। नशा मुक्त भारत अभियान तथा नार्को कॉर्डिनेशन समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि सभी संबंधित विभागों द्वारा नशामुक्ति के लिए सघन अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी तथा अफीम-गांजे की अवैध काश्त से जुड़े मामलों पर पूर्ण गंभीरता से कार्यवाही की जाए। मेडिकल स्टोर्स में औचक निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि इन दुकानों मे प्रतिबंधित अथवा नशीली दवाइयो की बिक्री नहीं हो। उन्होने औद्योगिक इकाइयों, ईट-भट्टों, डेयरी बूथों, पान और चाय की थड़ियों तथा राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे बने ढाबों में नियमित और सघन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे के विरूद्ध शिकायत के नियंत्रण कक्ष एक्टिव मोड पर रहें तथा किसी प्रकार की सूचना की जानकारी उच्च स्तर पर जल्दी दी जाए। उन्होने कहा कि नशा मुक्ति अभियान मे जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए। इसमें सभी स्तर के कार्मिकों का सहयोग भी लिया जाए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने गत दिनों चले सघन अभियानों के बारे में बताया। उन्होंने भावी कार्ययोजना की जानकारी दी।