Breaking newsकानूनयुवाराजस्थानराज्य
अनियमितताएं पाए जाने पर पांच मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 11 मार्च। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर पांच मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि जामसर स्थित गौरव मेडिकल एंड जनरल स्टोर, जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आदित्य मेडिकोज के अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, कोडमदेसर स्थित चौहान मेडिकल स्टोर, चक 20 बीडी स्थित चौधरी मेडिकल के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए तथा दन्तौर स्थित हिंदुस्तान मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 20 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।