Breaking newsभारतीय रेलयुवाराजस्थानराज्य
जोधपुर डीआरएम ने किया देशनोक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण,

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 31 मार्च । जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम पंकज सिंह ने सोमवार शाम को देशनोक पहुंचकर देशनोक रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहें पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिए।

रेलवे स्टेशन परिसर मे डीआरएम पंकज सिंह ने सपत्निक पौधरोपण किया। रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य अंतिम चरण में है। चारण नवयुवक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने दो नंबर प्लेटफॉर्म को लेकर डीआरएम से वार्ता की। डीआरएम पंकज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की प्लेटफॉर्म की स्वीकृति हो चुकी है। आवश्यक औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

देशनोक रेलवे स्टेशन की सजावट मां करणी के मंदिर व जीवनी पर आधारित थीम पर की गई है। लाइटिंग की सजावट रेलवे स्टेशन को शाही लुक व भव्यता को दर्शाती है।
इससे पूर्व डीआरएम पंकज सिंह ने सपत्निक मां करणी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।