राजस्थान में भाई ने सोना -चांदी ,प्लाट ,गाड़ी सहित 13 करोड़ 71 लाख का भरा मायरा

अबतक इंडिया न्यूज 5 मार्च । राजस्थान के नागौर के सेखासनी गांव मे भाई ने अपनी बहन के 13 करोड़ 71 लाख का मायरा भरा. तुलछाराम, रामलाल फड़ौदा बेदावड़ी वाला अपनी बहन के राजूराम, नाथूराम बेड़ा सेखासनी में मायरा 13 करोड़ 71 लाख का मायरा भरा.
मायरे में एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो गाड़ी, 5 किलो चांदी, 1 किलो 600 ग्राम सोना, 6 प्लॉट, 80 बीघा जमीन और 1,31,00,000 नगद, गांव के गौशाला में एक बडा होल का निर्माण, राजस्थान में अब तक का सबसे बड़ा मायरा बताया जा रहा है.
इससे पहले भी नागौर जिले के ढींगसरा गांव मेहरिया परिवार ने भारी भरकम मायरा भरा था. मेहरिया परिवार ने रायधनु गांव जाकर बहन भंवरी देवी के यहां मायरे के 8 करोड़ 1 लाख रुपये दिए थे. इस मायरे की चर्चा काफी दिनों तक नागौर में चली. लोगों ने जब मायरा देखा तो वे हैरान रह गए.
मेहरिया परिवार में छह भाई है, जिसमें भागीरथ मेहरिया और अर्जुनराम मेहरिया बीजेपी नेता के तौर पर भी पहचान रखते हैं. छह भाइयों ने अपनी इकलौती बहन के यहां मायरा भरा. मायरे में सैकड़ों की संख्या में भाई गाड़ियों के साथ मायरा भरने रायधनु गांव आए थे. करीब 2 किलोमीटर तक गाड़ियों का काफिला देखने को मिला. जिसमें सैकड़ों कारें, ट्रैक्टर, ऊंट गाड़ी और बैल गाड़ी के साथ भाई अपनी बहन के यहां मायरा भरने आए.
भाइयों ने बहन को 4 करोड़ 42 लाख रुपये की 100 बीघा जमीन भी दी थी. गुढ़ा भगवानदास गांव में 50 लाख रुपये कीमत की 1 बीघा जमीन भी मायरे में बहन को दी. भाई ने बहन के यहां 8 करोड़ 1 लाख का मायरा भर थी, जिसमें हजारों लोग शामिल थे. मायरे में भाई ने बहन को जमीन, ट्रैक्टर-टोली और स्कूटी के साथ कई वाहन दिए. साथ ही करोड़ों के सोने चांदी के गहने दिए थे.