Breaking newsकला -संस्कृतिटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य

आईएफडब्ल्यूजे का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज 9 मार्च सिरोही। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राजस्थान की सिरोही जिला ईकाई की और से होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन शहर के पनिहारी गार्डन परिसर में आयोजन किया गया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्रसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेशराय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल, एडिशनल एसपी प्रभु दयाल धानिया, एसीबी के एएसपी रामेश्वरलाल, डिप्टी मुकेश चौधरी, जिला परिषद सदस्य दलीपसिंह मांडानी और दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका पिंकी राजपुरोहित, संगठन के प्रदेश महासचिव मनवीर सिंह चुंडावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष नकुल शर्मा ने बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता करने के दौरान अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता। चुनौतियां एक नहीं सैकड़ों खड़ी हो गई। शासन की तरफ से दबाव, प्रशासन की तरफ से दबाव, काले कारोबारियों, तस्करों, माफियाओं की और से धमकियां, ना जाने कब किस पत्रकार पर जान लेवा हमला हो जाए, कोई कह नहीं सकता। आज पत्रकार असुरक्षित वातावरण में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। लेकिन अगर हम संगठित रहकर चलेंगे, तो हम इन सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर पाएंगे। राठौड़ ने कहा कि शास्त्रों में लिखा हैं धर्म की रक्षा शस्त्र से ही की जा सकेगी। ये संगठन हमारा शस्त्र हैं। हमें हमारे शस्त्र की सार संभाल लेनी पड़ेगी तभी शस्त्र कारगर होगा। अगर शस्त्र की देखभाल या सार संभाल नहीं रखेंगे तो जंग लग जाएगा और जब जरूरत पड़ेगी तब जंग लगा शस्त्र कारगर साबित नहीं होगा।

इस दौरान पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने कहा कि मुझे खुशी हुई कि जिले में आज पत्रकारों का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम हैं। ऐसे कार्यक्रम हमेशा आयोजित होते रहना चाहिए। एडीएम ने कहा कि पत्रकार और प्रशासन एक दूसरे से हमेशा जुड़े रहते हैं। और ये जुड़ाव सिरोही जिले में भी मैने हमेशा महसूस किया हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सिरोही जिले में पत्रकारों के संगठन को देखकर हमेशा खुशी होती हैं। सिरोही जिले में मैं कई सालों से विभिन्न पदों पर सेवा में रहा। पर कभी नकारात्मक सोच की पत्रकारिता की बात नहीं देखी। गलतियों को उजागर करना आपका काम हैं और उस गलतियों में सुधार लाना हमारा दायित्व हैं।

एडिशनल एसपी प्रभु दयाल धानिया ने कहा कि मैंने मेरे जीवन काल में कभी इतना मजबूत पत्रकार संगठन कहीं पर नहीं देखा, जैसा मजबूत सिरोही जिले का पत्रकार संगठन हैं। और सबसे खूबसूरत बात यह हैं कि स्वच्छ पत्रकारिता के दर्शन यहां होते हैं। एसीबी के एएसपी रामेश्वरलाल ने कहा कि समाज को जागरूक करने का कार्य पत्रकार करते हैं। शासन प्रशासन की कमियों को उजागर पत्रकार करते हैं। पत्रकार ही हैं जो समाज को नई दिशा देते हैं। आजादी से पहले ब्रिटिश काल में भी पत्रकारों ने अपनी लेखनी से देश में क्रांति पैदा की थी और आज भी उसी अनुरूप पत्रकारिता होते रहनी चाहिए। इस अवसर पर डिप्टी मुकेश चौधरी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता हैं। हम सरकारी सेवा में हम पर व्यवस्थाओं को सुधारने की जिम्मेदारी हैं। मैं अपने कार्यकाल में यहां 2 फीसदी भी सुधार करने में सफल होता हूं तो धीरे धीरे व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुधर जाएगी।

संगठन के प्रदेश महासचिव मनवीरसिंह चुंडावत ने कहा कि होली का त्योहार हैं, इसे आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। ये त्यौहार सामाजिक समरसता का त्यौहार हैं। चुंडावत ने अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मनाए जाने वाले फाग उत्सव एवं बसंत उत्सव का भी उदाहरण पेश किया।

कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष अशोक कुमावत ने सभी अतिथियों का आभार जताया। और होली स्नेह मिलन कार्यक्रम के नवाचार पर मिले साथियों के स्नेह का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस सफल आयोजन के दौरान पिंडवाड़ा ब्लॉक महासचिव राहुल रावल ने अपनी ओजस्वी वाणी से मनमोहक मंच संचालन किया।

विक्रमसिंह करणोत को जोधपुर संभाग की बागडोर

प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने आज अपनी प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार करते हुए सिरोही जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रमसिंह करनोत को प्रदेश सचिव के रूप में मनोनीत किया। साथ ही करनोत को जोधपुर संभाग प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए जोधपुर संभाग में संगठन को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा के साथ ही जिले के सभी पत्रकारों ने करनोत को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। कई साथियों ने इस खुशी का इजहार करते हुए करनोत को कंधों पर उठाकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर करनोत ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताया साथ ही कहा कि संगठन ने जिस उम्मीद और उद्देश्य के साथ नई जिम्मेदारी प्रदान की हैं उस पर खरा उतरने की शत प्रतिशत कोशिश करुंगा और संगठन के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में हमेशा संगठन हित में कार्य करुंगा।
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश बोहरा, जिला अध्यक्ष अशोक कुमावत , उपाध्यक्ष नाथू सिंह बालिया शौकीन खोखर जिला प्रवक्ता हेमन्त अग्रवाल, भोपाल सिंह गहलोत मुकेश पाल सिंह प्रकाश सेन जैसाराम माली, कुंदनमल राठी, दिलीप मीणा, विकास कुमार पटेल, विक्रम पुरोहित,हडमत सिंह, तरुण मीणा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!