देशनोक आरओबी पर भयावह हादसा, एक ही परिवार के 6 बारातियों की दर्दनाक मौत ,विवाह की खुशियां पर छाया मातम

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 20 मार्च । बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे देशनोक पुलिया पर अनियंत्रित होकर कोयले से भरा डंपर कार पर पलट गया।डंपर के नीचे दबी कार चकनाचूर हो गई।कार में सवार एक ही परिवार के सभी 6 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक नोखा निवासी है। देशनोक बारात में आए नोखा सेन समाज के सभी कार सवार नोखा वापसी कर रहे थे तभी देशनोक पुलिया पर यह भयावह दुर्घटना हो गई।
दुर्घटना इतनी भयानक थी देखने वालों की रूह कांप गई । पौन घण्टे की भारी मशक्कत के बाद कार सवारों को रेस्क्यू किया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही देशनोक पुलिस व नोखा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर जेसीबी व क्रेन मंगवाई गई। सभी मृतकों के शव बीकानेर मोर्चरी रूम भिजवाए गए।
इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद से पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर लंबा जाम लग गया।मौके से कोयले से भरे डंपर को हटाने की कार्यवाही जारी है।रात एक बजे के करीब बीकानेर एसपी व आईजी मौके पर पहुंचे है।यातायात सुचारू को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है।
इन नौजवानों ने दिखाई बहादुरी
दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय नौजवानों की टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू में जुट गई।जान की परवाह किए बिना इन नौजवानों ने कार में दबे सभी सवारों को रेस्क्यू करने में जी जान से जुट गए।मनोज दान ,राम शर्मा राघवेंद्र खत्री,गोपाल दान,देवेंद्र चारण, पार्षद चण्डी दान,विनोद दान, मंदिर प्रन्यासि अशोक दान,जेसीबी ऑपरेटर संदीप ने रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।लेकिन सभी नौजवानों के अथक प्रयासों के बावजूद किसी भी दुर्घटनाग्रस्त की जान नहीं बचने की मायूसी चेहरे पर साफ नजर आई।