Breaking newsकला -संस्कृतिटॉप न्यूज़युवाराजनीतिराजस्थानराज्य

मुख्यमंत्री निवास पर होली मिलन समारोह: बड़ी संख्या में जुटे भाजपा नेता कार्यकर्ता, रंगों में सराबोर हुआ माहौल

अबतक इंडिया न्यूज 16 मार्च । मुख्यमंत्री निवास पर रविवार को होली मिलन समारोह में राजस्थान से बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं कार्यकर्त्ताओं की मौजूदगी रही, जिससे संगठन की एकजुटता का संदेश पूरे प्रदेश में गया. होली मिलन समारोह में मंच के ठीक सामने ढप और चंग की मंडली ने होली के रसिया गीतों से समां बांध दिया. राजस्थान के प्रसिद्ध लोकगायक प्रकाश माली ने भी अपने गीतों से रंग जमा दिया.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन मुलाकात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को ‘राधे-राधे’ कहते हुए चंदन का टीका लगाया. दूर-दराज से आए मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संभाग व जिला प्रभारियों सहित हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया.

संगठन की मजबूती का संदेश

मुख्यमंत्री निवास पर जुटे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संगठन की एकजुटता को बनाए रखने का संकल्प लिया. पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि राजस्थान भाजपा अब और अधिक संगठित होकर आगे बढ़ेगी.

भाजपा के दिग्गज नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, अरुण चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर, सांसद राजेंद्र गहलोत, गंगानगर से सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, मंत्री सुरेश रावत, सीआर चौधरी, मुकेश दाधीच, श्रवण बगड़ी, अजित मांडण, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, जयपुर जिलाध्यक्ष अमित गोयल, भूपेंद्र सैनी, रेवंतराम डागा, राजसमंद अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, अशोक परनामी ,घनश्याम तिवाड़ी ,जयबीर बिहानी, लादूलाल पितलिया सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान उदयपुर के गजपाल सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को होली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में विकास व संगठन की मजबूती के लिए शुभेच्छा प्रकट की. यह होली मिलन समारोह न सिर्फ रंगों और उल्लास से सराबोर रहा, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच एकता और संगठनात्मक मजबूती का भी परिचायक बना.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!