Breaking newsकानूनक्राइमटॉप न्यूज़दिल्ली NCR

हिमानी नरवाल हत्याकांड : ‘जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे- हिमानी की माँ सविता

अबतक इंडिया न्यूज 3 मार्च । कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या का खुलासा लगभग पुलिस कर चुकी है. पुलिस ने हिमानी के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. हिमानी के हत्यारे ने पुलिस को बताया कि उसने हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की थी और शव को सूटकेस में भरकर लेकर चला गया. हत्यारे ने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया है. उसने पुलिस की पूछताछ में यह भी बताया कि हिमानी उससे पैसों की डिमांड करती थी, जिससे वो परेशान हो गया था. पुलिस ने हिमानी की लाश जिस सूटकेस में पाई थी, उसके जरिए शायद वह हत्यारोपी ब्वॉयफ्रेंड तक पहुंची है.

हिमानी नरवाल हत्याकांड में गठित की गई एसआईटी के चीफ डीएसपी रजनीश कुमार ने कहा है कि हत्याकांड के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. मोबाइल फोन भी रिकवर हो चुका है. खासतौर पर जिस सूटकेस में डेड बॉडी मिली, वह परिवार का ही. पुलिस इस मामले में कई एंगल से कर रही है जांच. जल्द करेंगे खुलासा.

रोहतक में नरवाल का शव शनिवार को सूटकेस में मिलने के एक दिन बाद रविवार को हरियाणा पुलिस ने हत्या के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था. हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.’ नरवाल के परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से रविवार को इनकार करते हुए कहा था कि जब तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

नरवाल (20) रोहतक के विजय नगर में रहती थीं. कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नेताओं ने नरवाल को एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता बताया. उन्होंने राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा कि नरवाल कानून की पढ़ाई कर रही थीं और पिछले करीब एक दशक से पार्टी से जुड़ी हुई थीं. नरवाल की मां सविता ने रविवार को रोहतक में पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया था कि कांग्रेस के कुछ नेता नरवाल के कम समय में राजनीतिक रूप से उभरने के कारण उनसे ईर्ष्या करते थे. उनके साथ उनका बेटा जतिन भी था.

परिजनों का शव लेने से इनकार 

सविता ने कहा था, ‘यह पार्टी में कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो उनके (नरवाल के) आगे बढ़ने से ईर्ष्या करता हो या कोई और भी हो सकता है.’ मृतका की मां ने कहा था, ‘‘आखिरी बार मेरी 27 फरवरी को नरवाल से बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि वह एक पार्टी कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगी, लेकिन बाद में उनका फोन बंद आने लगा.’ सविता ने कहा, ‘जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.’ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा था कि उन्होंने हिमानी नरवाल हत्याकांड के संबंध में रोहतक के पुलिस अधीक्षक से बात की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!