Breaking newsयुवाराजनीतिराजस्थानराज्य
सरकार का बड़ा फैसला ,12 नगरपालिकाओं को फिर से ग्राम पंचायत बनाया

अबतक इंडिया न्यूज 28 मार्च । राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 12 नगरपालिकाओं को फिर से ग्राम पंचायत बना दिया है. यह फैसला स्वायत्त शासन विभाग द्वारा लिया गया है. इन नगरपालिकाओं का गठन पहले कांग्रेस सरकार में हुआ था, लेकिन अब तीन साल बाद इन्हें फिर से ग्राम पंचायत बनाया गया है. इन 12 नगरपालिकाओं में सलूंबर जिले की सेमारी, सुराडा चावंड, जैसलमेर की रामदेवरा, जालोर की रानीवाड़ा, सिरोही की जावाल, झुंझुनूं की पोंख, उदयपुर की ऋषभदेव, बांसवाड़ा की घोटाल, भीलवाड़ा की रायपुर, अलवर की रानी, सवाईमाधोपुर की खिरनी और श्रीगंगानगर की लालगढ़ जाटान शामिल हैं.