Breaking newsयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
तेलीवाड़ा सर्राफा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन,बच्चू बाबू बने अध्यक्ष

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 23 मार्च । शनिवार रात को सुनील सोनी की दुकान पर बीकानेर तेलीवाड़ा सराफा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे नई कार्यकारणी का गठन किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया । इस नई कार्यकारिणी में सुनील सोनी (बच्चू बाबू )को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि बलदेव चावला को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, रोहित सोनी को उपाध्यक्ष पद पर, मांगीलाल सोनी को सचिव पद पर और योगेश पुरोहित को उप सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। श्याम कुलरिया और गोविन्द छंगानी को प्रचार प्रसार और सूचना पद पर मनोनीत किया गया है।