Breaking newsटॉप न्यूज़भारतीय रेलयुवाराजस्थानराज्य

मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक,यात्री सुविधाओं पर फोकस

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर 7 मार्च। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 2025 की पहली बैठक शुक्रवार को यहां डीआरएम पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

डीआरएम ऑफिस सभाकक्ष में विधायक पब्बाराम विश्नोई और अर्जुनलाल गर्ग की उपस्थिति में आयोजित बैठक में जहां डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने जोधपुर मंडल पर चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी वहीं समिति के सदस्यों ने रेल उपभोक्ताओं को बेहतर रेल सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपने सुझाव दिए।

बैठक में विधायक पब्बाराम विश्नोई ने जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग पर ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार,समय परिवर्तन और रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के और अधिक विकास का सुझाव दिया। विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने बर-बिलाड़ा रेल लाइन बिछाने के प्रस्तावित कार्य को जल्द प्रारंभ करने तथा आवश्यकतानुसार आरओबी और आरयूबी के निर्माण का सुझाव दिया।

बैठक में समिति के सदस्यों विधायक पब्बाराम विश्नोई,विधायक अर्जुनलाल गर्ग, गणपत सालेचा, बृजमोहन पुरोहित, महावीर चोपड़ा, मुकेश खत्री, राहुल सिंघवी, सिकंदर मो. घोसी, श्रीमती मीना बरड़िया व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट(शहर-प्रथम) उदयभानु चरण ने भाग गया और जोधपुर मंडल पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन से जुड़े सुझाव दिए तथा विभिन्न विकास परियोजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करने पर डीआरएम और सभी शाखा अधिकारियों की सराहना की।

समिति के सचिव विकास खेड़ा में बैठक का संचालन करते हुए विधायकों और समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर दिए गए सुझावों पर विस्तार से चर्चा की और यात्री सुविधाओं के विस्तार से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को सूचीबद्ध करते हुए उनके मुख्यालय व रेलवे बोर्ड स्तर पर निस्तारण की कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इन अधिकारियों की रही उपस्थिति 

बैठक में डीआरएम पंकजकुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह, उपमुख्य अभियंता (निर्माण) अभिमन्यु आर्य, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (यांत्रिक) मेजर अमित स्वामी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (संकेत व दूरसंचार) अनुपम कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितेश कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतिश शर्मा, मंडल परिचालन प्रबंधक हितेश यादव, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ नेहा तिवारी इत्यादि उपस्थित थे । प्रारंभ में राजकुमार जोशी ने स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!