Breaking newsखेलयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

एसकेपीएल नवम में शुक्रवार को हुए रोमांचक मुकाबले,रविवार को होगा फाइनल मैच

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 07 मार्च सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड बीकानेर में चल रही सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम के रोमांचक मुकाबले चौथे दिन भी जारी रहे और विजेता टीम अगले दौर प्रीक्वार्टर में पहुंच गयी। एसकेपीएल वेलफेयर सोसायटी बीकानेर अध्यक्ष हनुमान सारस्वत नारसीसर ने बताया कि सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम का शुभारंभ भगवान परशुराम एवं सरसजी महाराज के तेल चित्र पर एसकेपीएल वेलफेयर सोसायटी सचिव दीनदयाल औझईया सहजरासर, कोषाध्यक्ष हंसराज सारस्वत कपूरीसर, प्रभारी सुशील तावनियां, समाजसेवी मोहनलाल तावनियां, राजस्थान ब्राह्मण महासभा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सारस्वा राजेरां, जेपी तावनियां, राजेन्द्र कायल, सुभाष ओझा रामसर, शांतिलाल सारस्वत, बद्रीप्रसाद तावणियां तथा भैरुंरतन जस्सू द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।


मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत एवं शिवरतन कायल छट्टासर ने संयुक्त रूप से बताया कि एसकेपीएल टुर्नामेंट में चौथे दिन पांच मैच खेले गये। पहला मैच श्रीश्यामना दादा फुलेजी और हरि आशा ग्रुप बीकानेर के बीच खेला गया जिसमें श्रीश्यामना दादा फुलेजी ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में छह विकेट खोकर 92 रन बनाये जवाब में हरि आश ग्रुप बीकानेर ने रोमांचक मुकाबले में 10 वें ओवर में एक गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर 93 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की तथा सुशील ओझा प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसीप्रकार से दूसरे मैच में श्रीश्याम इलेवन खाटुश्याम ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में पांच विकेट खोकर 95 रन बनाये जवाब में एमबी इलेवन अमरपुरा ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 72 रन ही बना सकी। श्रीश्याम इलेवन खाटुश्याम 23 रन से विजयी घोषित हुई तथा अविनाश सारस्वत प्लेयर ऑफ द मैच बने। इसीप्रकार से तीसरे मैच में महाकाल इलेवन ने निर्धारित दस ओवर में छह विकेट पर 113 रन बनाये। जवाब में संस्कृत छात्रावास सातवें ओवर में 37 रन पर ही ऑल आऊट हो गई। एकतरफा मैच में महाकाल इलेवन ने 76 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की तथा मुकेश ठाकराणी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। चौथे मैच में सीए इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में तीन विकेट खोकर 138 रन का विशाल स्कोर बनाया जवाब में गजानंद ब्रदर्स अर्जुनसर 5 विकेट खोकर मात्र 62 रन ही बना सकी। सीए इलेवन 76 रन के भारी अंतर से विजयी घोषित हुई तथा वासु सारस्वत प्लेयर ऑफ द मैच बने। पांचवे मैच में रोमांचक मुकाबले में महाकुंभ वारियर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में छह विकेट खोकर 101 रन बनाये जवाब में सारस्वत छात्रावास ने रोमांचक मुकाबले में मैच की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की तथा सुरेश शर्मा को 28 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाने पर प्लेयर ऑफ द मैच बने।
रविवार को होगा फाइनल और समापन समारोह
आयोजन प्रभारी हुकमचंद कायल एवं भैरुंरतन ओझा ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार को भी पांच मैच खेले जायेंगें जिसमें प्री क्वार्टर मुकाबला सारस्वत किंग बनाम रुनिया बास इलेवन के मध्य खेला जायेगा वहीं पहला क्वार्टर फाइनल ओझा टाइगर बनाम महाकाल इलेवन, दूसरा क्वार्टर फाइनल सीए इलेवन बनाम कपूरीसर इलेवन, तीसरा क्वार्टर फाइनल हरि आशा ग्रुप बीकानेर बनाम सारस्वत छात्रावास बीकानेर तथा चौधा क्वार्टर फाइनल श्रीश्याम इलेवन खाटूश्याम बनाम रुनिया बास इलेवन व सारस्वत किंग्स में से विजेता टीम के मध्य सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेले जायेंगें। सेमीफाइनल विजेता टीम का फाइनल मैच और एसकेपीएल नवम का समापन समारोह रविवार को होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!