
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 5 मार्च। वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले चार महीनों में 167 गौशालाओं में आवासित 65 हजार 643 बड़े एवं 14 हजार 685 छोटे सहित कुल 80 हजार 328 गौवंश के भरण-पोषण के लिए 34 करोड़ 99 लाख 39 हजार 376 रुपए संस्थाओं के बैंक स्थानांतरित करवाए गए।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला गोपालन समिति की बैठक में समिति के सदस्य सचिव और पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.कुलदीप चौधरी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला जन सहभागिता योजना के तहत बीकानेर, खाजूवाला एवं श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समितियों में नंदीशाला का निर्माण कार्य चल रहा है तथा बीकानेर पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला केसरदेसर जाटान में शीघ्र ही नर गौवंश आवासित किया जाना आरम्भ हो जाएगा। बैठक में जिले की 3 पंचायत समितियों पांचू, कोलायत एवं बज्जू के लिए भी कार्यकारी संस्थाओं का चयन कर लिया गया है। इनके साथ अनुबन्ध कर कार्यादेश शीघ्र ही जारी जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तरीय गौशाला/आश्रय स्थल संचालन के लिए जिले की 212 ग्राम पंचायत की निविदा चाही गई थी। इनमें से 4 ग्राम पंचायतों के लिए संस्थाओं का चयन कर लिया गया है। शेष संस्थाओं से अनुबन्ध कर शीघ्र ही कार्यादेश जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि समिति अध्यक्ष और जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने निर्देशित किया कि निराश्रित गौवंश को अनुदानित गौशालाओं में आवासित किए जाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पचायत गौशाला/पशु आश्रय स्थल संचालन के लिए कार्यकारी संस्थाओं के चयन की निविदा जारी की जाए।