Breaking newsकला -संस्कृतिटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य
170 मैदानी तोपखाना BSF बटालियन का ‘हीरक जयंती द्वार’ उद्घाटन समारोह,

अबतक इंडिया न्यूज 23 मार्च देशनोक । शनिवार को देशनोक करणी माता मंदिर के उत्तरी निकासी द्वार के पास 170 मैदानी तोपखाना BSF बटालियन द्वारा निर्मित ‘हीरक जयंती द्वार’ का विधिपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। मंदिर के शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र व बटालियन के पूजन आचार्य के संयुक्त सान्निध्य में हवन-पूजन के साथ उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।
170 मैदानी तोपखाना BSF बटालियन का ‘हीरक जयंती द्वार’ चार माह में करीब ₹ 40 लाख से बनवाया गया है।लाल पत्थर द्वारा निर्मित द्वार पर नकासी द्वारा स्थापत्य कला उकेरी गई है।द्वार के शीर्ष पर मां करणी की मूर्ति लगाई गई है।मूर्ति पर चांदी का छत्र लगाया गया है।मूर्ति पर छत्र स्थापित करने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया।
मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ,शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार व बटालियन के शीर्ष अधिकारी ने फीता काटकर हीरक जयंती द्वार का उद्घाटन किया।
170 मैदानी तोपखाना(वीर राजपूत) BSF बटालियन का मां करणी के प्रति अगाध श्रद्धा -भक्ति रही है।माँ करणी की इन पर अपार कृपा रही है।इसी श्रद्धा-भक्ति के कारण बटालियन ने अपने हीरक जयंती वर्ष पर इस “हीरक जयंती द्वार” का निर्माण करवाया है।इसके निर्माण में चार माह का समय लगा।
इस अवसर पर मंदिर प्रन्यास के उपाध्यक्ष सीता दान,सचिव वासुदेव, आशुदान,सुरेंद्र सिंह,अशोक दान,पूर्व प्रन्यास अध्यक्षगण कैलाश दान,मोहन दान,हनुमान सिंह एवं विभिन्न स्थानीय सामाजिक संगठनों के प्रमुख सहित गणमान्य मौजूद रहे।