
अबतक इंडिया न्यूज 8 मार्च बीकानेर।अपराधियों मे पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है । खाकी से बेखौफ बदमाश समाज ही नहीं कानून के लिए भी खतरा बन रहे है । प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए यह शुभ संकेत नहीं है । आज पांचू थाना की टीम क्षेत्र के भादलां गांव में एक युवक द्वारा पुलिस टीम पर तलवार से जान लेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक प्रेम सिंह गांव में तलवार लेकर घूम रहा था और लोगों पर हमला करने की नीयत से दहशत फैला रहा था।
गांव वालों की सूचना पर पांचू थाने के ड्यूटी ऑफिसर गंगाराम और जवान हेतराम जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रेम सिंह ने अचानक पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। उसने हैड कांस्टेबल गंगाराम पर तलवार से वार कर दिया, जिससे उनके सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आईं।
गंभीर रूप से घायल गंगाराम को पहले नोखा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है।इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेम सिंह के खिलाफ राजकार्य मे बाधा व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
“आरोपी प्रेम सिंह द्वारा सुसाइड करने के प्रयास की सूचना पर मौके के लिए पुलिस टीम भेजी गई ,टीम आरोपी को सुसाइड से रोकने के लिए समझाइस हेतु कमरा खुलवाया तो आरोपी ने पुलिस के जवान पर पहले पत्थर फिर तलवार से हमला कर दिया ,जिससे जवान चोटिल हो गया । जवान को इलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर जानलेवा हमला व राजकार्य मे बाधा का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है । “- रामकेश मीणा ,एसएचओ पाँचू पुलिस थाना