
अबतक इंडिया न्यूज 28 मार्च भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में आज विकास एवं सुशासन उत्सव का भव्य आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस अवसर पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा. इसके अलावा, राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ होगा, और सभी जिलों की पंच गौरव पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा. साथ ही, ई उपचार एप और राजस्थान सम्पर्क 2.0 पोर्टल का शुभारंभ भी होगा.