Breaking newsकानूनटॉप न्यूज़युवाराजस्थान
देशनोक एक्सीडेंटल पुल दुःखद हादसे पर सीएम भजनलाल ने जताया शोक,पूर्व विधायक विश्नोई ने पुल के ” ब्लैक स्पॉट “की जांच की उठाई मांग

अबतक इंडिया न्यूज 20 मार्च । बुधवार की रात को देशनोक ओवरब्रिज पर हुए दर्दनाक दुःखद हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक प्रकट किया है।अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सीएम ने दुःखद हादसे में जान गंवाने वाले सभी पुण्यात्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने दुःखद हादसे के मृतकों के परिजनों को चिरंजीवी योजना के तहत सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलेक्टर से आग्रह किया है। साथ जो लोग चिरंजीवी योजना से नही जुड़े उन्हें मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है।देशनोक पुल के ब्लैक स्पॉट की राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व पीडब्ल्यूडी से उच्चस्तरीय जांच करवाने की भी मांग की है।
कल रात के दर्दनाक दुःखद हादसे से देशनोक व नोखा में शोक की लहर छा गई है।इस दर्दनाक हादसे को लेकर हर कोई स्तब्ध है।
सोशल मीडिया पर लोग इस पुल को “एक्सीडेंटल पुल ” बताकर इसकी पुनः निर्माण की मांग कर रहे है।देशनोक व नोखा के कई सामाजिक संगठनों व जनप्रतियों ने इस दुःखद हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है।देशनोक विप्र फाउंडेशन ने इस दुःखद हादसे पर शोक प्रकट करते हुए इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
बुधवार की रात को नोखा से देशनोक आई बारातियों में एक ही परिवार के 6 लोग विवाह समारोह में शामिल हो कर नोखा लौटते समय देशनोक पुलिया पर दुःखद व दर्दनाक हादसे के शिकार हो गए।इस दर्दनाक मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।इस भीषण दर्दनाक हादसे की खबर से लोगों की आत्मा कांप उठी ।वर-वधु दोनों पक्ष के लोगों को इस हादसे से गहरा सदमा पहुंचा है।