सर्वार्थ सिद्धि योग में शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन कौन सी देवी की होगी पूजा, देखें मुहूर्त, तिथि

अबतक इंडिया न्यूज 23 मार्च । इस बार चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ सर्वार्थ सिद्धि योग में होने वाला है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होती है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते हैं, उसके बाद नवदुर्गा की पूजा होती है. चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा की जाती है. हालांकि इस साल चैत्र नवरात्रि 8 दिन की है और 9वें दिन चैत्र नवरात्रि व्रत का पारण है. कलश स्थापना के लिए सुबह और दोपहर में शुभ मुहूर्त हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि का मुहूर्त, तिथियां क्या हैं? चैत्र नवरात्रि में किस दिन कौन सी देवी की पूजा होगी?
चैत्र नवरात्रि 2025 शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च रविवार से हो रहा है.
चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त: सुबह 6 बजकर 13 मिनट से सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक, दोपहर में 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक.
सर्वार्थ सिद्धि योग: शाम 04:35 पी एम से अगले दिन सुबह 06:12 ए एम तक
चैत्र नवरात्रि 2025 तिथियां और किस दिन कौन सी देवी की पूजा
1. 30 मार्च, रविवार: चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि: 29 मार्च को 04:27 पी एम से 30 मार्च को दोपहर 12:49 पी एम तक.
2. 31 मार्च, सोमवार: चैत्र नवरात्रि की द्वितीया तिथि, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी और मां चंद्रघंटा पूजा की पूजा
चैत्र शुक्ल द्वितीया तिथि: 30 मार्च को दोपहर 12:49 पी एम से 31 मार्च को 09:11 एएम तक
चैत्र शुक्ल तृतीया तिथि: 31 मार्च को 09:11 एएम से 1 अप्रैल को 05:42 ए एम तक
3. 1 अप्रैल, मंगलवार: चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी तिथि, तीसरे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा
चैत्र शुक्ल चतुर्थी तिथि: 1 अप्रैल को 05:42 ए एम से 2 अप्रैल को 02:32 ए एम तक
4. 2 अप्रैल, बुधवार: चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि, चौथे दिन मां स्कन्दमाता की पूजा
चैत्र शुक्ल पंचमी तिथि: 2 अप्रैल को 02:32 ए एम से 11:49 पी एम तक
5. 3 अप्रैल, गुरुवार: चैत्र नवरात्रि की षष्ठी तिथि, पांचवे दिन मां कात्यायनी की पूजा
चैत्र शुक्ल षष्ठी तिथि: 2 अप्रैल को 11:49 पी एम से 3 अप्रैल को 09:41 पी एम तक
6. 4 अप्रैल, शुक्रवार: चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि, छठे दिन मां कालरात्रि की पूजा
चैत्र शुक्ल सप्तमी तिथि: 3 अप्रैल को 09:41 पी एम से 4 अप्रैल को 8:12 पीएम तक
7. 5 अप्रैल, शनिवार: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि, सातवें दिन महागौरी की पूजा
चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि: 4 अप्रैल को 8:12 पी एम से 5 अप्रैल को 7:26 पी एम तक
8. 6 अप्रैल, रविवार: चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि, आठवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा
चैत्र शुक्ल नवमी तिथि: 5 अप्रैल को 7:26 पी एम से 6 अप्रैल को 7:23 पी एम तक
चैत्र नवरात्रि का समापन 2025
इस बार तृतीया तिथि की क्षय होने के कारण द्वितीया और तृतीया एक ही तारीख 31 मार्च को हैं. उस दिन दो देवियों मां ब्रह्मचारिणी और मां चंद्रघंटा की पूजा होगी. चैत्र नवरात्रि का समापन नवमी को 6 अप्रैल को होगा. चैत्र नवरात्रि व्रत का पारण 7 अप्रैल दिन सोमवार को होगा.