सुभाष बाल निकेतन उमावि में वार्षिकोत्सव मनाया गया,भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थीयों का हुआ सम्मान

अबतक इंडिया न्यूज 1 मार्च । सुभाष बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय उदलियावास में वार्षिकोत्सव मनाया गया । वार्षिकोत्सव में कक्षा 10 का विदाई समारोह , भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया ।
संस्था प्रधान भंवरलाल बर्फा ने बताया कि समारोह में भामाशाह बाबूलाल बर्फा ,धडिया पंचायत समिति सदस्य देवाराम, चन्द शेखर पारिक सरपंच प्रतिनिधि खारिया मीठापुर ,सरपंच गोविंदराम ,प्रधानाचार्य जोगाराम ,सरस्वती बाल निकेतन के संस्था प्रधान धर्मी चंद, दलपत सिंह चुंडावत पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ प्रदेश संरक्षक देवी सिंह देवल ,कूपडावास आदर्श शिक्षण संस्थान के गजाराम सीरवी, कैलाश गौड़ ,पुलिस निरीक्षक सवाई सिंह सोढ़ा ,पटवारी भरत रोगानी ,बाबूलाल पटेल, प्रमोद सिंह उप सरपंच खारिया मीठापुर, लक्ष्मण सिंह भदावत, दिलीप सिंह, दूर्गा राम ,सुरेश कुमार, जयराम सहित नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास से जुड़ने के बाद असाक्षर से साक्षर बनी महिलाए व पुरुषों को भी प्रोत्साहन स्वरूप माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे । प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समापन पर प्रधानाध्यापक भंवर लाल बर्फा ने सभी का आभार व्यक्त किया।