एआईसीसी सचिव व प्रभारी चिरंजीव राव ने देहात कांग्रेस के जिला, ब्लॉक, मण्डल पदाधिकारियों की ली हाजरी

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 10 मार्च। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा राजस्थान प्रदेश में राष्ट्रीय सचिवों को जिलों की जिम्मेदारियां दी गई है।उसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रभारी सचिव व रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव के मुख्य आतिथ्य और जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी (देहात) की मीटिंग 12 बजे से आयोजित हुई।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रह्लाद सिंह ने बताया कि मीटिंग के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत किया गया तथा स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने मीटिंग में पधारे मेहमानों सहित उपस्थित हुए नेताओं और कांग्रेसजनों का स्वागत व आभार व्यक्त करते करते हुए कहा कि बीकानेर जिले की देहात कांग्रेस ने समय समय पर किसानों,मजदूरों व आमजन की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लिया और धरना प्रदर्शन करके समस्याओं के प्रति सरकार का ध्यानाकर्षण तथा समाधान करवाया है।हम निरन्तर व मुस्तेदी से जनसेवा कार्य कर रहे हैं।
मीटिंग प्रदेश उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी जगदीश चंद्र जांगिड़, लोकसभा प्रत्याशी व पूर्वमंत्री गोविंदराम मेघवाल,नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी,पूर्व मंत्री भँवर सिंह भाटी,पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व दर्जा प्राप्त मन्त्री मदनगोपाल मेघवाल, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,विधानसभा प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा, डॉ राजेन्द्र मूण्ड, आदि ने सम्बोधन देते हुए कहा कि कांग्रेसजन सक्रियता से कार्य करें और जनता के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएं।भाजपा की डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों और अकर्मण्यता से आमजन दुःखी है।मंहगाई आसमान छू रही है, किसानों को पानी नहीं मिल रहा, फसली बीमा घोटाला, एमएसपी खरीद घोटाला, ग्रामीण क्षेत्रों में चरमराई हुई चिकित्सा व्यवस्था,बढ़ता नशे का कारोबार, चोरी, छीना झपटी, मर्डर, साइबर क्राइम, सड़क दुर्घटनाएं, ब्लात्कार, अपहरण जैसी बढ़ती घटनाओं से बिगड़ी हुई भयावह कानून व्यवस्था आदि जनहित के अनेक मुद्दों के लिए मुस्तेदी से सड़क पर संघर्ष जारी रखें।
राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार में व्याप्त भ्र्ष्टाचार व रिश्वतखोरी चरम पर है,बिगड़ी हुई व चरमराई हुई कानून व्यवस्था के चलते देश की जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। केन्द्र की भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कब्जे में कर उनका भरपूर दुरुपयोग करने और गलत नीतियों के कारण भारत का संविधान खतरे में है।देश के वर्तमान हालात में कांग्रेसजनों का जनता के प्रति दायित्व बढ़ गया है कि हम भाजपा सरकार से दुःखी आमजनता के मुद्दों पर सक्रियता संज्ञान लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे तो जनता हमारे साथ होगी।राव ने अपने उद्बोधन के बाद जिला, ब्लॉक और मण्डल सहित सभी पदाधिकारियों की हाजरी ली तथा अपने द्वारा किए गए कार्यों को सोशल मीडिया के जरिए आमजन तक पहुचाने की सलाह दी।
मीटिंग को ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक भरतसिंह,युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अविनाश महला, सचिव प्रद्युम्न सिंह राठौड़,डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़, दर्जा प्राप्त मन्त्री महेन्द्र गहलोत, पीसीसी महासचिव गजेन्द्र सांखला, मूलाराम भादू, सचिव मनीष मक्कासर,परवीना मेघवाल, शिवलाल गोदारा, मकबूल बलोच,रामनिवास कूकना युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भँवर कूकना,आदि ने भी सम्बोधित किया।
मार्शल ने बताया कि इस मीटिंग में जिले की कार्यकारिणी,सभी ब्लॉक अध्यक्ष, सभी मण्डल अध्यक्ष,पंचायतीराज जनप्रतिनिधि एवं मंडी चेयरमैन हजारीराम गेदर,रामकुमार तेतरवाल,श्यामसिंह भाटी, चम्पालाल बारूपाल, गणपत राम,हरिराम बाना, अमीन शाह,मुखराम धतरवाल,जिला उपाध्यक्ष अम्बाराम,जीतेन्द्र, मूलाराम,बरकत अली, ओमप्रकाश, गोपाल, गुमानाराम,केशराराम, सत्तू खां, रविन्द्र कस्वां,कॉमरेड हनुमान सिंह, नारायण कस्वां, जगदीश बिश्नोई, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, रामनिवास गोदारा, तोलाराम सियाग, ओमप्रकाश शर्मा, महेन्द्र कूकना, शिवओमप्रकाश, भँवर गोरछिया, सुषमा बारूपाल, डॉ प्रीति मेघवाल, चेतनराम, राजकुमारी व्यास, नन्दराम,लेखराम, शिवराज, महिपाल,बृजलाल, गौरव,जगदीश प्रसाद, शिवलाल, संजय, पन्नालाल,सहीराम, चेतनराम,मदनलाल, पृथ्वीराज, मूलाराम, सीताराम, रामप्रताप, राकेश, पुरखाराम, श्रवण कुमार, गणेशाराम,श्रीराम,गंगाराम, रामनिवास, अकरम, रेखाराम, मुकननाथ, ओम प्रकाश, धर्मचन्द, सुन्दर, आनन्दसिंह,जेतसिंह,कन्हैयालाल,जहूरदीन आदि सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कांग्रेसजन मौजूद रहे।मंच संचालन मुरली गोदारा ने तथा मंच साज सज्जा मनोज चौधरी,दीपक चौधरी ने की।