69 वें रेल सेवा पुरस्कार समारोह में शुक्रवार को 29 रेलकर्मी होंगे पुरस्कृत
महाप्रबंधक शील्ड प्राप्त और व्यक्तिगत स्तर पर पुरस्कृत अधिकारी व कर्मचारी भी होंगे सम्मानित

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर 27 मार्च । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल स्तर पर शुक्रवार को यहां रेलवे सामुदायिक भवन में मनाए जाने वाले 69 वें रेल सेवा पुरस्कार समारोह-2024 में 29 रेलकर्मचारियों व अधिकारियों को उत्कृष्ट रेलसेवाओं के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न साढ़े तीन बजे से प्रारंभ होने वाले समारोह में डीआरएम पंकज कुमार सिंह जोधपुर मंडल पर कार्यरत 29 रेलकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पिछले दिनों महाप्रबंधक स्तर पर कार्यकुशलता शील्ड प्राप्त विभाग एवं महाप्रबंधक पुरस्कार प्राप्त अधिकारियों व कर्मचारियों का भी समारोह में डीआरएम द्वारा स्वागत किया जाएगा।
कार्यक्रम समन्वयक नरेंद्र सिवासिया ने बताया कि इस अवसर पर रेलकर्मचारियों और स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
सम्मानित होंगे जोधपुर मंडल के 29 रेलकर्मी
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी के अनुसार डीआरएम स्तर पर प्रभात कुमार सिंह,सुनील मीणा, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, रामखिलाड़ी मीणा, रोविन्स त्यागी,मोहन वैष्णव,विक्रम कुमार लोहार,ओमाराम,जितेंद्र गोयल,लखन सिंह,मनीष कुमार सोनी,नीरज प्रसाद सिंह,अनिल मातवा,प्रदीप जांगिड़,भरत सिंह,राहुल सुथार,शक्तिसिंह बाघेला,विनोद कुमार सुंडा,रामचंद्र कुमावत,मुकेश कुमार मीणा,बंशीलाल,शंकरदयाल डूडी,जोगाराम,शिल्पा पूनिया,अंकित कुमार जैमन,मुकेश कुमार मीणा, योगेश कुमार शर्मा,राजेश गहलोत व गोविंद सिंह को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।