Breaking newsबजटयुवाराजस्थानराज्य
देशनोक को बजट घोषणा में मिली ऐतिहासिक सौगात पर बोले युवा – धन्यवाद विधायक जी

अबतक इंडिया न्यूज 20 फरवरी देशनोक । बुधवार को राजस्थान सरकार द्वारा पेश बजट में कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विश्व विख्यात करणीधाम देशनोक को मिली सौ करोड़ से ज्यादा की सौगात पर देशनोक वासियों में खुशी की लहर है।राजनीतिक विचारधारा से परे आमजन देशनोक को पहलीबार मिली ऐतिहासिक सौगात को लेकर बेहद गदगद है।

युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी द्वारा देशनोक को सौ करोड़ से ज्यादा की दी गई सौगात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय युवाओं ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए स्वीकृत विशेष बजट देशनोक में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चारण ने विधायक भाटी का आभार जताते हुए कहा कि देशनोक के लिए ऐतिहासिक क्षण है।देशनोक के युवा मुकेश सेवग,विक्रम सिंह देपावत,शक्तिसिंह चौहान ,आनन्द सिंह देपावत आदि ने कहा कि देशनोक को मिला ऐतिहासिक बजट देशनोक के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।सभी युवाओं ने युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी का आभार जताते हुए कहा-” धन्यवाद विधायक जी” ।
देशनोक के विकास मे क्यों अहम है यह बजट ..
यहां आपको यह बताना अति महत्वपूर्ण है कि देशनोक करणीमाता मन्दिर केवल आस्था का केंद्र ही नही है बल्कि देशनोक की आर्थिक प्रगति का मेरुदण्ड है।यह मंदिर देशनोक के विकास,व्यापार व रोजगार का प्रमुख केंद्र भी है।मंदिर के कारण यहां वर्षभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है जिससे स्थानीय पर्यटन से जुड़े व्यापार को बेहद बल मिलता है।यह मन्दिर देशनोक के आर्थिक व रोजगार विकास की धुरी है।ऐसे में मंदिर आनेवाले यात्रियों के लिए सुविधाओ का दायरा बढ़ाना बेहद जरूरी ही नही अति आवश्यक है।इसी विचारधारा के तहत कोलायत के युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मंदिर आनेवाले यात्रीयों की सुविधाओं के लिए सरकार से विशेष बजट आवंटन करवाया है जो देशनोक को आनेवाले समय मे द्रुत गति से विकास के पथ पर ले जायेगा।देशनोक में विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनने के कारण अब यात्री सुविधा में बड़ा इजाफा हुआ है।इससे देशभर से देशनोक आनेवाले श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण यातायात सुविधा मिलेगी।सारांश में कहे तो करणीधाम देशनोक अब विकास के नए आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर है।