
अबतक इंडिया न्यूज 18 फरवरी । राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. सुबह शाम जहां ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है. तो वहीं दोपहर में मई जैसी चुभन भरी गर्मी पड़ रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. कई जिलों में बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी. कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे मौसम ठंडा हो सकता है.
जयपुर समेत कई जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. पारे में हुई बढ़ोतरी के कारण दिन के अलावा अब रात में भी हल्की गर्मी का असर दिखने लगा है. बीती रात बाड़मेर 19 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. राजधानी जयपुर में 17.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने आज यानी 18 फरवरी से 19 फरवरी तक जयपुर और बीकानेर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कहीं कहीं बादल छाए रहेंगे, तो कही हल्की बारिश होने का अलर्ट है. हवा में नमी कम रहने पर दिन और रात में पारा सामान्य से अधिक हो रहा है. मौसम में गर्माहट बढ़ने पर सर्दी के तेवर अब कम होने लगे हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे गर्म दिन बाड़मेर में रहा. बाड़मेर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जबकि जालोर, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.5, चित्तौड़गढ़ में 33.6, अजमेर में 32.2, भीलवाड़ा में 32.4, जोधपुर में 32.9, नागौर में 31.9, धौलपुर में 30.4, बीकानेर में 30.9, फलोदी में 30.8, दौसा में 30.5 और जयपुर में 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.