दिल्ली का दिल किसके साथ? AAP-BJP नेताओं की बढ़ी धड़कनें, रिजल्ट के लिए तैयारी पूरी

अबतक इंडिया न्यूज 7 फरवरी दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (08 फरवरी) को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती की जाएगी. इसके मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. काउंटिंग के दिन 19 मतगणना केंद्रों के लिए अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियों और दिल्ली पुलिस कर्मियों सहित त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
अधिकारियों ने कहा कि मतगणना वाले दिन के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने मतगणना के दिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ”सिर्फ अधिकृत कर्मियों को ही मतगणना केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी, जहां मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी सख्त वर्जित होगा.
काउंटिंग को लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट योजना तैयार
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेशल पुलिस कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने आगे कहा, ”दिल्ली पुलिस ने पहले ही सभी मतगणना केंद्रों सुरक्षा के मद्देनजर जांच कर ली है और गाड़ियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक ट्रैफिक मैनेजमेंट योजना तैयार की है.
मतगणना के लिए 5,000 कर्मियों की तैनाती- सीईओ
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने कहा, ”मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों और प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित सहायक कर्मचारियों सहित कुल 5,000 कर्मियों को शनिवार को मतगणना के लिए तैनात किया जाएगा. मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए हर विधानसभा क्षेत्र में 5 वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स) का रैंडम सेलेक्शन किया जाएगा.
दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटों की गिनती के बाद यह तय होगा कि आम आदमी पार्टी (AAP) चौथी बार सत्ता में आएगी या फिर 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी सरकार बनाएगी. पिछले दो विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद कांग्रेस भी इस बार कुछ बढ़त की उम्मीद कर रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल ने बीजेपी को आप पर बढ़त दिखाई है, जो 2015 से दिल्ली में सत्ता में है.
मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू होगी.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दिल्ली चुनाव के लिए बुधवार (05 फरवरी) को 60.54 फीसदी वोट पड़े. बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी करीब 50 सीटें जीतेगी. वहीं, आप ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज करते हुए कहा कि वह फिर से सरकार बनाएगी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल चौथी बार सीएम बनेंगे.