Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRयुवाराजनीति

प्रवेश वर्मा ने एक्स पर ऐसा क्या लिखा, जो उनकी दावेदारी मजबूत करती है.

अबतक इंडिया न्यूज़  9फरवरी।प्रवेश वर्मा ने एक्स पर ऐसा क्या लिखा, जो उनकी दावेदारी मजबूत करती है. जीत के बाद प्रवेश वर्मा ने लिखा, ‘भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया है. मैं सभी निर्वाचित विधायकों को बधाई देता हूं. बाहरी दिल्ली की सभी सीटें भाजपा ने जीत ली हैं. 1993 की यादें ताजा हो गई हैं…मैं सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं कि आपने भाजपा को इतनी सीटें जिताई हैं कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं. हमारी सरकार दिल्ली देहात और सभी क्षेत्रों के लिए काम करेगी. डॉ. साहिब सिंह वर्मा के सभी सपने पूरे होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के सभी संकल्प पूरे होंगे. हम अपनी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को सुंदर बनाएंगे…’

आलाकमान के सामने पेश की काबिलियत

प्रवेश वर्मा ने 2014 से 2024 तक सांसद रह चुके है. लेकिन, 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनको किनारे कर दिया था. वह पार्टी से नाराज भी चल रहे थे. हालांकि, आलाकमान, उनको नई जिम्मेदारी सौंपने जा रही थी, इससे वे अनजान थे. उन्होंने से आलाकमान की हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. वह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की वीआईपी सीट पर चुन लड़ा. 4,099 वोटों से हराया और पार्टी में अपनी काबिलियत साबित की. वह दिल्ली सीएम पद के लिए प्रमुख चेहरा माने जा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!