एक बार फिर करवट लेगा मौसम,बीकानेर सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

अबतक इंडिया न्यूज 15 फरवरी । राजस्थान में मौसम बदलता नजर आ रहा है. सर्दी का असर कमजोर होने के साथ ही गर्मी का भी अहसास बढ़ने लगा है. हाल ही के दिनों में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 28 से 35 डिग्री के बीच पहुंच चुका है.मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है, जिससे गर्मी का असर और बढ़ेगा. 18 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है. बीकानेर, जयपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आ सकती है और सर्दी का असर भी बढ़ सकता है.
प्रदेश के मुख्य जिलों के तापमान का रिकॉर्ड
जयपुर, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और माउंट आबू सहित प्रमुख जिलों में तापमान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. जयपुर में 29.3 डिग्री, कोटा में 30.1 डिग्री और माउंट आबू में 25 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. अगर वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो, जयपुर में 12.8 डिग्री, कोटा में 12.3 डिग्री और माउंट आबू में 8.4 डिग्री दर्ज हुआ.